बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए, उन्हें साक्षर और जागरुक बनाने के लिए सरकार हर महीने कोई न कोई नई योजनाएं लेकर आती है। इसके चलते SATYAM WELFARE SOCIETY ने बेटियों को एक नया तोहफा दिया है। जिसके अंतर्गत गरीब परिवार में जन्म होने वाली बेटी के परिवार वालों को एक लाख रुपए का शादी में शगुन का सामान दिया जाएगा। क्योंकि ऐसा तभी होता हैं जब जन्म लेने वाली बेटी का परिवार गरीब हो। इसलिए इस योजना का लाभ भी गरीब परिवार में जन्मी बेटी को ही दिया जाता हैं।